मौत का खौफनाक मंजर, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, घर मे ही गाड़ दिए गए शव

By: Ankur Fri, 28 Aug 2020 5:53:13

मौत का खौफनाक मंजर, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, घर मे ही गाड़ दिए गए शव

जब भी कभी हमारे आसपास कोई अपराध होता हैं तो उसका डर और खौफ सनसनी के रूप में फ़ैल जाता हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मंजर देखने को मिला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में जहां व्यक्ति ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर उनके शव घर में ही गाड़ दिए। रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प की राजा कॉलोनी में व्यक्ति ने एक साल के अंदर सास, ससुर और दो सालियों की हत्या की थी। शव के जमीन में गड़े होने की जानकारी खुद व्यक्ति ने बरेली में रहने वाले दूर के रिश्तेदार दुर्गा प्रसाद को फोन पर दी थी। दुर्गा प्रसाद द्वारा यह जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उक्त चारों मृतकों के नाम हीरा लाल, उनकी पत्नी हेमवती, बेटी दुर्गा और पार्वती बताए जा रहे हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि घर की खुदाई कराई जा रही है। अभी तक शव नहीं मिल सके है। खुदाई के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी।

news,latest news,crime news,crime in uttarakhand,murder and buried ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, उत्तराखंड में क्राइम, हत्या का मामला

बता दें कि गुरुवार देर शाम को ऊधमसिंह नगर में ही भतीजे द्वारा चाचा के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है। इधर, मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

एसपी सिटी ने बताया कि नीरज बेरोजगार था और मुंबई से नौकरी छोड़कर लौटा था। 23 अगस्त को उसने चाचा विनोद के पास आकर साजिश रची। पहले तो उसका चाचा तैयार नहीं हुआ लेकिन बाद में तैयार हो गया। वह पत्नी डिंपल को पहले उईन गांव ले गया।

जहां से चाचा विनोद को बुलाया। विनोद की ससुराल बग्घा में है, जहां झाड़ फूंक के बहाने ले गए। भारमल के जंगल मे सड़क से तीन किमी अंदर एक जगह दलदल में बाइक फंस गई तो पैदल अंदर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। चाचा को 25 हजार रुपये देने का भी लालच दिया।

ये भी पढ़े :

# अब सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बचा हैं पोलियो, अफ्रीका हुआ इससे मुक्त

# सरकार ने जारी की हवाई सफर की नई गाइडलाइंस, खाना सर्व करने की दी इजाजत

# राजस्थान : पाकिस्तानी एजेंसी को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था जासूस, खुफिया विभाग ने हिरासत में लिया

# हिमाचल प्रदेश : प्रत्येक व्यक्ति का किया जाएगा IGG टेस्ट, पता चलेगा बिना जांच और इलाज के कितनों ने दी कोरोना को मात

# दिल्ली : घटी कोरोना मरीजों की रिकवरी दर, कोविड अस्पतालों में हुआ 30 फीसदी इजाफा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com